-पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
अनोखा तीर, हरदा। शहर की प्रताप टॉकीज में बन रहे कॉम्प्लेक्स में चौकीदारी कर रहे 40 वर्षीय युवक ने बुधवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसकी पत्नी की तत्परता से उसकी जान बच गई। युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम पलासनेर निवासी मुकेश पिता राधेश्याम बिल्लौरे (40) प्रताप टॉकीज कॉम्प्लेक्स में चौकीदार का काम करता है। वह अपनी पत्नी सविता बाई और बेटे के साथ वहीं रहता है। पत्नी सविता बाई ने बताया कि पिछले दो-तीन महीनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मुकेश के भाई उसे तलाक देने के लिए कह रहे थे। सविता ने यह भी बताया कि उसका पहले पति से एक बेटा है और वह करीब पांच साल से मुकेश के साथ रह रही है। मुकेश के भाई उन्हें साथ रहने से मना कर रहे थे, इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। बुधवार शाम को सविता अपने बेटे को स्कूल से लेने गई थी। जब वह वापस लौटी, तो उसने पति मुकेश को शराब के नशे में फांसी के फंदे पर झूलते देखा। इसके बाद उसने तुरंत आसपास के लोगों को आवाज लगाई और मुकेश को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के डॉक्टर इरफान खान ने बताया कि फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है।
Views Today: 32
Total Views: 32

