-पैदल जा रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, जांच शुरु
अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र की करताना चौकी अंतर्गत ग्राम तजपुरा में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को टिमरनी अस्पताल भिजवाया है, जहां गुरुवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक की पहचान ग्राम कुहिग्वाड़ी निवासी गयाप्रसाद पिता चंपालाल बकोरिया 32 के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गयाप्रसाद पैदल जा रहा था, तभी उसे पीछे से किसी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क किनारे गिर गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक पलटा हुआ ट्रैक्टर भी मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसी ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मारी होगी। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Views Today: 38
Total Views: 38

