मगरिया और कुंडगांव के बैलों ने जीती स्पर्धा
– फोरलेन स्थित ग्राउंड पर हुई बैलगाड़ी दौड़
अनोखा तीर, हरदा। एक दिन पहले फोरलेन स्थित ग्राउंड पर विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें हरदा समेत आसपास के जिलों से बैड़प्रमियों ने अपने-अपने बैलों को मैदान में उतारा था। दौड़ गु्रप हरदा द्वारा आयोजित इस आयोजन में करीब 40 बैल जोड़ियों ने हिस्सा लिया। दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता का देर शाम को समापन हुआ। इस दौरान पदम पटेल ग्राम मगरिया एवं बद्री सारण ग्राम कुंडगांव की बैलजोड़ी में पहला इनाम 31 हजार रूपये जीता है। वहीं पूनम गीला ग्राम नीमंगाव एवं राजेश पटेल जामली की बैलजोड़ी ने दूसरा इनाम 21 हजार रूपये जीता है। जबकि तीसरा इनाम 11 हजार रूपये बद्रीप्रसाद बेनीवाल ग्राम जामली तथा चौथा इनाम 7 हजार रूपये पूनम पटेल सालाबैड़ी की बैलजोड़ी ने जीता है। बता दें कि हरदा में पहली बार इस प्रतियोगिता में तीन बैल गाड़ियां एकसाथ दौड़ी थी। जबकि पिछली प्रतियोगिताओं में दो गाड़ियां दौड़ती थी। आयोजन समिति के विजय जेवल्या ने बताया कि तीन चकिल वाली दौड़ में समय की बचत होती है। साथ ही बैलों को कम राउंड दौड़ने पड़ते हैं। दौड़ देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग ग्राउंड पर पहुंचे थे।
Views Today: 54
Total Views: 54

