सिराली के वार्ड 11 को मिली बड़ी सौगात

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-70 लाख की लागत से बनेगा भव्य सामुदायिक भवन
अनोखा तीर, सिराली। नगर परिषद सिराली के वार्ड क्र.11 के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात मिलने जा रही है। वार्ड के पार्षद राहुल शाह के निरंतर प्रयासों और पहल के परिणामस्वरूप लगभग 70 लाख रुपये की लागत से एक भव्य सामुदायिक भवन का निर्माण शीघ्र ही शुरू होने वाला है। जानकारी के अनुसार, यह सामुदायिक भवन वार्डवासियों की लंबे समय से लंबित आवश्यकता को पूरा करेगा। भवन का उपयोग सामाजिक कार्यक्रमों, बैठकों, सांस्कृतिक आयोजनों और अन्य सार्वजनिक गतिविधियों के लिए किया जाएगा। साथ ही भवन में आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पार्षद राहुल शाह ने बताया कि उनके वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और यह सामुदायिक भवन वार्ड के सामाजिक ढांचे को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी वे क्षेत्र में जनहितकारी कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।  स्थानीय नागरिकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए पार्षद राहुल शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

error: Content is protected !!