अनोखा तीर, रहटगांव। नगर के जहूर खान मंसूरी और उनकी पत्नी अनीसा बी बुधवार को पवित्र शहर मक्का-मदीना की यात्रा पर रवाना हुए। इस रूहानी सफर की शुरुआत पर सामाजिक बंधुओं, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर एवं पुष्पहार पहनाकर उनका इस्तकबाल किया। जानकारी के अनुसार उमराह के लिए वे हरदा से ट्रेन द्वारा मुंबई पहुंचेंगे, जहां से फ्लाइट के जरिए मक्का-मदीना के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि हर मुस्लिम की यह इच्छा होती है कि जीवन में कम से कम एक बार मक्का-मदीना की यात्रा कर वारगाहे इलाही में सजदा और दीदार कर सके।
Views Today: 42
Total Views: 42

