कान्हा बाबा समाधि दिवस पर आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-महाआरती के बाद होगा मेले का शुभारंभ
अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अग्घन सुदी पूर्णिमा समाधि दिवस पर इस वर्ष भी आज कान्हा बाबा मेले के लिए निशान चढ़ाया जाएगा। सुबह से ही भक्तों की बड़ी संख्या समाधि स्थल पर पहुंचेगी, जो पूरे दिन बनी रहने की संभावना है। शाम को होने वाली महाआरती में हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की तैयारी है। महाआरती के साथ ही मेले का शुभारंभ होगा। समाधि स्थल पर बुधवार देर रात तक तैयारियां जारी रहीं। स्थल को आकर्षक फूल मालाओं और विद्युत सजावट से सजाया गया है। प्रात: 8 बजे समाधि स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो गुठान मोहल्ला, बाजार चौक, मालीपुर, रहटगांव रोड होते हुए वापस समाधि स्थल पहुंचेगी। शाम 5 बजे समाधि स्थल पर मेले के लिए निशान चढ़ाया जाएगा। इसके बाद महाआरती और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। गुरु कान्हा बाबा सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी भव्य आतिशबाजी और धमाल बैंड की प्रस्तुति का आयोजन किया गया है। रात्रि में भजन संध्या रखी गई है, जिसमें भजन गायिका बबली यादव और पिंकी यादव द्वारा रात्रि 8 बजे से भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। आयोजन का प्रबंधन समाधि के महंत शीतल दास महाराज और ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है। उधर, मेले की व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत लगातार मेला स्थल के रेट बढ़ा रही है। साथ ही बिजली ठेकेदार से 1 लाख 51 हजार की राशि लेने के चलते व्यापारियों को विद्युत के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। ग्रामवासी बताते हैं कि मेले से तीन से चार लाख रुपए की आय भी होती है, जिससे कुल राशि लगभग 5 लाख तक पहुंच जाती है। नई दुकान लगाने वाले व्यापारी हर वर्ष बढ़े हुए शुल्क और अव्यवस्थाओं से परेशान रहते हैं। ऐसे में जिला कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि आस्था के इस मेले की व्यवस्था जिला पंचायत और जनपद पंचायत के माध्यम से सुधरवाई जाए ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके।

Views Today: 46

Total Views: 46

Leave a Reply

error: Content is protected !!