भाकिसं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-सीमांकन कार्य में लापरवाही पर जताई नाराजगी
अनोखा तीर, रहटगांव। भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को तहसीलदार देवशंकर धुर्वे से मिला और राजस्व संबंधी समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा। संगठन ने बताया कि पूर्व में कई बार आवेदनों के माध्यम से राजस्व से जुड़े विभिन्न मुद्दों की जानकारी तहसील कार्यालय को दी गई, लेकिन आज तक किसी भी विषय पर कार्यवाही नहीं की गई। संगठन ने इसे किसानों के प्रति गलत रवैया बताया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आदेशानुसार आज तक सीमांकन के लिए टीम गठित नहीं की गई और न ही किसी प्रकार की कार्यवाही की गई है, जिसके चलते संगठन नाराज है। संघ ने चेतावनी दी कि यदि आगामी 3 दिनों में कार्यवाही कर संगठन को लिखित रूप से अवगत नहीं कराया गया, तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन में फुलडी गोहे का सीमांकन कर रास्ता निकालने और शीघ्र सीमांकन करने की मांग भी शामिल रही। इस दौरान तहसील प्रभारी लोकेश गोर, तहसील मंत्री सियाराम, संभागीय सदस्य युवा वाहिनी विष्णु गौर, संभागीय सदस्य हरिओम गौर, तहसील सदस्य मनोज और तहसील मीडिया प्रभारी नंदलाल पटेल उपस्थित रहे। इस संबंध में तहसीलदार देवशंकर धुर्वे ने बताया कि किसान संघ द्वारा विभिन्न भूमियों का सीमांकन कर स्थान चिन्हित किए जाने की मांग रखी गई थी। इसके लिए पटवारियों का दल गठित कर जल्द ही संबंधित भूमियों का सीमांकन कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

error: Content is protected !!