-2 प्रकरणों में अस्वच्छता पर 25-25 हजार का अर्थदण्ड
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने बुधवार को हरदा में कृष्णा डेरी से दूध का सैंपल लिया जो खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। इसी प्रकार मंगलवार को हरदा में श्री कृष्णा डेरी बस स्टैंड से दूध का सैंपल लिया एवं मदर डेयरी के आउट लेट इंदौर रोड़ से दूध का सैंपल लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कांबले ने बताया कि दोनों सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए है। श्री कांबले ने बताया कि एडीएम कोर्ट द्वारा 12 नवम्बर 2025 को दो प्रकरणों में हाइजीन अस्वच्छता दशा पाए जाने पर सोडलपुर के श्रीकृष्ण मिष्ठान भंडार एवं ब्रजमोहन मिष्ठान भंडार पर 25-25 हजार का अर्थदंड किया गया।
Views Today: 28
Total Views: 28

