विधायक ने विधानसभा में हंडिया को नाभिलोक घोषित करने की मांग उठाई

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने शून्यकाल सूचना के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि हरदा जिला अंतर्गत मां नर्मदा के तट पर स्थित ग्राम हंडिया को नाभिलोक घोषित कर विकसित किया जाए। अपने वक्तव्य में डॉ. दोगने ने कहा कि हंडिया प्राचीन और ऐतिहासिक नगरी है, जो हरदा-इंदौर फोरलेन मार्ग पर स्थित है। इंदौर से इसकी दूरी लगभग 125 किलोमीटर है। हंडिया में मां नर्मदा का नभीकुंड, कुबेर द्वारा स्थापित प्राचीन रिद्धेश्वर मंदिर, जोगा का किला, तेली की सराय, मुल्ला दो प्याज़ा की मजार तथा सिख धर्म गुरु गोविंद सिंह द्वारा हस्तलिखित सनद जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं। वहीं इसके दूसरे छोर पर नेमावर स्थित है, जहां पांडवों द्वारा स्थापित सिद्धेश्वर मंदिर दर्शनीय स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि हंडिया और आसपास के क्षेत्रों में दर्शन और पर्यटन के लिए देशभर सहित विदेशों से भी श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। यदि हंडिया को मां नर्मदा का नाभिलोक घोषित कर विकसित किया जाता है तो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। डॉ. दोगने ने सरकार से आग्रह किया कि हंडिया को नाभिलोक घोषित कर इसके सर्वांगीण विकास की दिशा में कदम उठाए जाएं।

Views Today: 32

Total Views: 32

Leave a Reply

error: Content is protected !!