अनोखा तीर, हरदा। नार्मदीय ब्राह्मण समाज हरदा द्वारा आयोजित नि:शुल्क बेटी विवाह कार्यक्रम 4 एवं 5 दिसंबर को नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में सम्पन्न होगा। यह आयोजन लंबे अंतराल के बाद हरदा में हो रहा है, जिसके चलते देशभर की विभिन्न इकाइयों से लोगों के आने की संभावना है। संयोजक समिति के सदस्य राजेंद्र पगारे एवं अक्षय नेगी ने बताया कि विवाह समारोह समाज की पारंपरिक एवं विधिवत सामाजिक रस्मों के साथ संपन्न होगा। समाज की महिलाओं में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। गणेश पूजन के लिए महिलाओं ने अपने घरों में गुणी, घूंगरी और लड्डू बनाकर तैयार किए हैं। बुजुर्ग महिलाएं पारंपरिक गीतों का अभ्यास कर रही हैं, वहीं युवाओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम की विभिन्न जिम्मेदारियां संभाल ली हैं। महिला संगीत कार्यक्रम के लिए समाज की बेटियां नृत्य अभ्यास में जुटी हैं, जबकि समाज के वरिष्ठजन बारात स्वागत और बेटियों की विदाई के लिए उत्सुक हैं। कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।
Views Today: 2
Total Views: 30

