-व्यापारियों ने स्वदेशी अपनाने की अपील की
अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संयुक्त रूप से निकाली जा रही ‘स्वदेशी संकल्प रथ यात्राÓ का आज हरदा जिले में उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। यात्रा ने जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। संस्कार विद्यापीठ और स्वामी विवेकानंद कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्वदेशी की शपथ दिलाने के बाद पूर्व केबिनेट मंत्री कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत और अपर कलेक्टर ने केसरिया ध्वज दिखाकर रथ को रवाना किया। यात्रा परशुराम चौक और अग्रसेन चौक से होते हुए घंटाघर पहुंची, जहां कमल पटेल और अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया ने स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधियों, व्यापारी सदस्यों और उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई। इसके बाद रथ यात्रा शिराली, चरुवा, छिपाबड़ और खिरकिया के लिए रवाना हुई। सभी स्थानों पर नागरिकों और व्यापारियों ने यात्रा का स्वागत किया। हरदा जिला यात्रा प्रभारी दीपक नेमा ने उपस्थित जनसमूह को स्वदेशी शपथ दिलाई, जबकि कैट जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष सरगम जैन ने बताया कि यह यात्रा स्वदेशी विचारधारा और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य लेकर निकाली जा रही है। यात्रा में शामिल स्थानीय व्यापारी और स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बाजारों में जनसंपर्क किया और लोगों से विदेशी उत्पादों के स्थान पर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाने का प्रेरणादायक प्रयास है। यह यात्रा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और राष्ट्रभावना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। यात्रा और जनसम्पर्क कार्यक्रम में योगमाया शर्मा, अनीता कैलाश चंद्र अग्रवाल अध्यक्ष नगर परिषद सिराली, वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवनारायण गौर, बसंत सिंह राजपूत, राजू माहेश्वरी, अभय जैन, अजय अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, गिरिराज माहेश्वरी, शुभम बंसल, शिरीष अग्रवाल, प्रमोद साबू, एल.एन. पाराशर, नितेश चंद्रवंशी, नटवर पटेल, सुभाष शुक्ला, टैगोर, महेंद्र सिंह खनूजा, संजय यादव, पूनम चंद गुप्ता, राजेश मेहता सहित अनेक लोग शामिल रहे।
Views Today: 2
Total Views: 30

