हॉस्टल में घुसकर छात्रों के साथ की मारपीट,  एक बेहोश

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा।  हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगढ़ी स्थित पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल में बाहरी युवकों ने छात्रों से मारपीट की। इस घटना में एक छात्र बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय छात्रावास अधीक्षक अपने आवास पर थे, जो हॉस्टल से करीब 20 किलोमीटर दूर है। जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत कुछ बाहरी युवक देर रात हॉस्टल में घुस आए और वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों पर हमला कर दिया। छात्रों के कुछ समझ पाने से पहले ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान हॉस्टल का छात्र गणेश बेहोश हो गया। हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए। छात्रों ने तुरंत गणेश को कमरे में पहुंचाया और घटना की सूचना अधीक्षक भलावी को दी। अधीक्षक के 20 किलोमीटर दूर स्थित अपने आवास से हॉस्टल पहुंचने तक हमलावरों ने एक बार फिर हॉस्टल में घुसकर मारपीट की। इस दौरान चौकीदार भी मौके पर मौजूद नहीं था। छात्रों ने डायल 112 पर कॉल किया, लेकिन पुलिस ने सुबह आवेदन लेकर आने को कहकर उन्हें वापस भेज दिया।
जब मीडिया ने घटना के संबंध में हॉस्टल प्रबंधन से जानकारी लेनी चाही, तो अधीक्षक भलावी पूरे समय मामले को दबाने का प्रयास करते रहे। इस घटना ने हॉस्टल में रह रहे आदिवासी बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधीक्षक द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को घटना की जानकारी न देना और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज न कराना उनकी भूमिका पर संदेह पैदा करता है। बताया जा रहा है कि अधीक्षक भलावी 15 वर्षों से अधिक समय से इसी छात्रावास में जमे हुए हैं। उधर, विभाग ने लापरवाही बरतने के आरोप में अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद किसी लड़की को लेकर शुरू हुआ था।

Views Today: 38

Total Views: 38

Leave a Reply

error: Content is protected !!