अनोखा तीर, हरदा। गुप्तेश्वर मंदिर में चल रही राम कथा के दूसरे दिन कथावाचक पंडित नंदलाल पांडे ने भगवान श्रीराम के जन्म की कथा का भावपूर्ण वाचन किया। उनके द्वारा अयोध्या में राम जन्म के समय फैले आनंद, उल्लास और दिव्यता का ऐसा वर्णन किया गया कि उपस्थित भक्त खुशी से झूम उठे। बालकांड के प्रसंगों का वर्णन करते हुए पंडित पांडे ने भगवान श्रीराम द्वारा बाल्यावस्था में की गई विभिन्न बाल लीलाओं को विस्तार से बताया। इसके साथ ही अहिल्या उद्धार की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रसंग दर्शाता है कि भगवान प्राणी मात्र पर अनंत कृपा करते हैं और उनकी शरण में आने वाला कभी उपेक्षित नहीं रहता।
Views Today: 4
Total Views: 28

