दिव्यांग छात्रों ने दिखाया अपना खेल कौशल

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं अंतर्गत मंगलवार को हरदा विकासखंड स्तर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर बालक छात्रावास मैदान खेल प्रतियोगिता कराई गई।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीपीसी बलवंत पटेल एवं बीआरसी श्री नायरे ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़, रंगोली, ड्राइंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें  कक्षा 1 से 8 के दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही अन्य समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार बांटे गए। जिसके चलते बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।

Views Today: 6

Total Views: 26

Leave a Reply

error: Content is protected !!