– जनसुनवाई में आवेदन देकर लगाई गुहार
– वर्षो पुरानी संस्था को बहाल करने की मांग
अनोखा तीर, हरदा। ब्राह्मण समाज की दानवीर महिला स्व. काशीबाई के नाम से संचालित 100 वर्ष पुरानी संस्था काशीबाई कन्या प्राथमिक शाला को बंद किए जाने के कारण ब्राह्मणों में खासी नाराजगी है। इस मामले में ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने जनसुनवाई में पहुंचकर एक आवेदन दिया गया। जिसके माध्यम से संस्था को अतिशीघ्र बहाल करने की मांग की है। ब्राह्मण समाज के अनिल अग्निहोत्री, रजनीश शर्मा, राजेश पाराशर एवं महेश दुबे सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि हरदा नगर पालिका क्षेत्र में वर्ष 1924 से संचालित संस्था काशीबाई कन्या प्राथमिक शाला को जिला शिक्षा विभाग ने षड़यंत्रपूर्वक बंद करने का काम किया है, जो कि दानदाता परिवार समेत ब्राह्मणों के साथ अघात है। उन्होंनें कहा कि ब्राह्मणों को बिना विश्वास में लिए संस्था को बन्द कर दिया है। जिसके चलते ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है। इतना ही नही, दानदाताओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा विभाग ने सबसे पहले दानदाता द्वारा दिए गए भवन में संचालित संस्था काशीबाई कन्या को नपा के मिडिल स्कूल में स्थान्तरित किया गया। वहीं संस्था की जगह में केन्द्रीय विद्यालय लगाया गया। इसके कुछ समय बाद काशीबाई कन्या प्रा. शाला का खेड़ीपुरा मा. शाला में विलय कर उसका डाइस कोड तक समाप्त कर दिया, जो कि काशीबाई प्रा. कन्या शाला को पूर्ण बन्द करने के समान है। दरअसल, काशीबाई प्राथमिक शाला में लगे शिलालेख पर स्पष्ट लिखा है कि संस्था काशीबाई के नाम से खोलने के लिए 7 अक्टूबर 1924 को भवन बनवाकर नगद 5000 रूपये भेंट किए गए। साथ ही संस्था संचालन के लिए अलग से 4000 रूपये उपलब्ध कराए हैं। ततपश्चात ये संस्था काशीबाई कन्या शाला हरदा के नाम से प्रारंभ की। वहीं संस्था को पंजीकृत भी किया गया। जिसका पंजीयन क्रमांक 24 दिनांक 07/11/1942 है। ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष एवं सचिव का स्वर्गवास हो जाने के कारण संस्था का संचालन शासनाधीन था। दूसरी ओर शासन के स्पष्ट निर्देश है कि दानदाताओं के नाम से संचालित संस्था किसी भी प्रकार से बन्द नहीं की जाएंगी। आवेदन देते समय पार्षद मुकेश पाराशर, संजीव दुबे, आनंद शर्मा, बृजमोहन शर्मा, उमेश तिवारी और विष्णु जोशी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
—-न्यूज इन बाक्स—-
नई समिति गठित करने की मांग
इन सब बातों को लेकर ब्राह्मण समाज द्वारा सौंपे गए आवेदन के माध्यम से उचित कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही संस्था काशीबाई कन्या प्राथमिक शाला को पुन: पुराने भवन में आरंभ करने तथा नवीन समिति गठित करने की मांग की है।
—-न्यूज इन बाक्स—-
मामले की पूर्व में हुई थी जांच
सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल अग्निहोत्री ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वर्ष 2012 एवं वर्ष 2021 में कुल दो बार जनसुनवाई में आवेदन दिया गया। जिसकी बीआरसी ने जांच कर विभाग की कार्यवाही को गलत ठहराया था, वहीं संस्था को पुराने भवन में संचालित करने को कहा था।
Views Today: 8
Total Views: 58

