-विश्व एड्स दिवस पर विद्यार्थियों को किया जागरुक
-राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
अनोखा तीर, हरदा। स्वामी विवेकानंद शासकीय कॉलेज हरदा में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला एड्स नियंत्रण समिति की काउंसलर संगीता सोलंकी ने विद्यार्थियों को एचआईवी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इससे जुड़े भ्रमों व भ्रांतियों को दूर करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में आए अतिथियों व विद्यार्थियों का स्वागत रेड रिबन लगाकर किया गया। चिकित्सकीय परामर्श डॉ. भावना करोड़े और डॉ. परमानंद छलोत्रे द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले, प्रशासनिक अधिकारी वी.के. बिछोतिया सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यशाला के दौरान एचआईवी वायरस से लड़ो, पीड़ितों से नहीं के संदेश को प्रमुखता से साझा किया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि एचआईवी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है, लेकिन यह सामान्य संपर्क जैसे हाथ मिलाने, गले लगने या साथ भोजन करने से नहीं फैलता। इसका संक्रमण मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित सुई के उपयोग तथा संक्रमित गर्भवती महिला से बच्चे में होता है। सही जानकारी, सुरक्षा उपायों का पालन और जागरूकता को ही रोकथाम का सबसे प्रभावी माध्यम बताया गया। कार्यक्रम में भेदभाव समाप्त करने, सहानुभूति बढ़ाने और आगे आकर जानकारी साझा करने की प्रेरणा दी गई। वक्ताओं ने कहा कि समय पर जांच और उपचार से संक्रमित व्यक्ति भी सामान्य और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा गायकवाड़ तथा जिला समन्वयक आशीष साकल्ले ने बताया कि रेड रिबिन क्लब और उमंग उच्च शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य विषयक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे जिनका समाधान टीम हेल्थ सदस्यों ने दिया। इस अवसर पर डॉ. परमानंद छलोत्रे, डॉ. राकेश परस्ते, मनीष परसाई, डॉ. रविन्द्र सोनपुरे, डॉ. चंद्रकिशोर लोखंडे, डॉ. आर.के. सूर्यवंशी, डॉ. योगेश गौर और डॉ. बलवान पवार उपस्थित रहे। कॉलेज विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण नर्सिंग ऑफिसर मीरा महोबिया, पारुल काशिव, दीक्षा काशिव, दीपक गौर, निखिल चंद्रवंशी, अजय मंडलेकर और अभिषेक द्वारा किया गया। एनएसएस स्वयंसेवक प्रीति ढोके, अंकिता गायकवाड़, तनीषा चौहान, अवांतिका, राधिका, रंजीत भाटी और सुमित मंडराई का विशेष सहयोग रहा।
Views Today: 44
Total Views: 44

