अनोखा तीर, हरदा। आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में चल रही स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा 2 और 3 दिसंबर को हरदा जिले में पहुंचेगी। यात्रा का उद्देश्य स्वदेशी को अपनाने, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और आर्थिक आत्मनिर्भरता के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करना है। रथ यात्रा 2 दिसंबर की शाम सोडलपुर से जिले में प्रवेश करेगी, जहां स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद यात्रा सोडलपुर से टिमरनी गांधी चौक होते हुए सूर्या टावर चौराहा पहुँचेगी, जहां स्वदेशी संकल्प सभा एवं वीडियो प्रस्तुति होगी। वहीं से यात्रा टिमरनी स्टेशन चौक से होती हुई हरदा पहुंचेगी। हरदा में डबल फाटक, राठी पेट्रोल पंप, तिवारी कोचिंग, सब्ज़ी मंडी होते हुए छोटा सरस्वती शिशु मंदिर में रथ का रात्री विश्राम होगा।
3 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे छोटा सरस्वती शिशु मंदिर से यात्रा पुन: प्रारंभ होकर अस्पताल चौक से होते हुए संस्कार स्कूल पहुंचेगी, जहां स्वदेशी संकल्प सभा आयोजित होगी। तत्पश्चात 10 बजे शासकीय विवेकानंद कॉलेज हरदा में भी सभा एवं वीडियो प्रस्तुति दी जाएगी। कॉलेज से आगे यात्रा परसुराम चौक, टांक चौक और अग्रसेन चौराहा में स्वागत समारोहों के बीच आगे बढ़ते हुए घंटाघर पहुंचेगी, जहां एक और स्वदेशी संकल्प सभा आयोजित होगी। यहां से यात्रा खेडीपुरा नाका होते हुए सिराली की ओर रवाना होगी। यात्रा हरदा-मगरधा रोड से खामापडवा होकर सिराली पहुँचेगी, जहां दोपहर 2 बजे बस स्टैंड चौक पर सभा होगी। इसके आगे यात्रा चारूवा होते हुए छीपाबड़ पहुंचेगी, जहां शाम 4 बजे स्वागत एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम होंगे। इसके बाद यात्रा छीपाबड़-खिरकिया मार्ग पर स्वदेशी संकल्प सभाओं के साथ आगे बढ़ते हुए खिरकिया से हरसूद-खंडवा की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा प्रभारी सरगम जैन के नेतृत्व में यह स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा जिले में व्यापक जनसंपर्क और जागरूकता अभियान चलाएगी। कैट के संगठन मंत्री दीपक नेमा और जिला अध्यक्ष सरगम जैन ने जिले के सभी राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से इस अभियान में सहभागी बनने और यात्रा का स्वागत करने की अपील की है।
Views Today: 62
Total Views: 62

