गीता जयंती पर हुआ कार्यक्रम

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। गीता जयंती के अवसर पर नवाकुंर संस्थान, घासीराम शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिति हरदा सेक्टर-5 द्वारा संस्कार केंद्र तथा कोचिंग संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक संदीप गौहर, ब्लॉक समन्वयक राकेश वर्मा एवं नवाकुंर संस्था से विक्रमदित्य टांक ने विद्यार्थियों को गीता के उपदेशों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ ही नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शन है जो सत्य, धर्म और कर्तव्य के पालन की शिक्षा देती है। इस अवसर पर गीता के 15वें अध्याय का सामूहिक वाचन किया गया। समिति द्वारा संस्कार केंद्र में छात्र-छात्राओं को उपयोगी वस्तुओं का वितरण भी किया गया। विद्यार्थियों ने गीता के श्लोकों का उच्चारण कर उनके अर्थ को समझने का प्रयास किया, जिससे उनमें अनुशासन, एकाग्रता और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रेरणा विकसित हुई। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे गीता के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे।

Views Today: 44

Total Views: 44

Leave a Reply

error: Content is protected !!