एलबीएस कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर हुआ जागरुकता कार्यक्रम  

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर सही जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने संदेशों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। मुख्य वक्ता डॉक्टर विशाल सिंह बघेल, डायरेक्टर बीएचआरसी ग्रुप एवं प्रेसिडेंट रिलायबल वेलफेयर सोसाइटी हरदा ने एड्स के लक्षण, रोकथाम और बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स छूने से नहीं फैलता है, इसलिए संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति रखना आवश्यक है। डॉ. बघेल ने नशा मुक्ति के उपायों पर भी जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। पोस्टर निर्माण में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रांशू पारे ने किया।

Views Today: 14

Total Views: 48

Leave a Reply

error: Content is protected !!