विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान एवं जागरुकता कार्यक्रम संपन्न

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा में प्राचार्य विजय अग्रवाल के निर्देशन में रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर व्याख्यान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और स्टाफ को एचआईवी/एड्स के संक्रमण, लक्षणों और बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता संजय ढाका, एचआईवी-एड्स परामर्शदाता ने बताया कि एड्स एक विषाणु जनित बीमारी है, जो असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित व्यक्ति के रक्त संपर्क, संक्रमित गर्भवती महिला से जन्मे बच्चे को तथा एक ही इंजेक्शन का अनेक व्यक्तियों द्वारा उपयोग किए जाने से फैलती है। उन्होंने लक्षणों की जानकारी देते हुए एड्स पीड़ितों के प्रति होने वाले सामाजिक दुर्व्यवहार और उन्हें संरक्षण देने के लिए बनाए गए कानून के बारे में भी बताया। दूसरे वक्ता हरदा के एनजीओ प्रतिनिधि राजू कलम ने भी एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की। प्राचार्य ने कहा कि देश में लगभग 30 प्रतिशत एड्स संक्रमण नशा करने वाले व्यक्तियों द्वारा एक ही इंजेक्शन का बार-बार उपयोग करने से फैलता है। तेजी से बढ़ती नशे की प्रवृत्ति युवाओं को गंभीर बीमारियों की ओर धकेल रही है, इसलिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन संतोष राठौड़ ने किया तथा आभार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र शाक्य ने व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि एड्स का स्थायी इलाज नहीं है, इसलिए जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। विद्यार्थियों को स्वयं जागरूक होने के साथ समाज में भी जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में एनएसएस छात्रा इकाई अधिकारी डॉ. सोनिका बघेल, महेन्द्र कुमार सिरोही, सोनाली चौहान, माया रावत, आस्था जैन, अंतिम कनेरिया, बालकृष्ण विश्नोई, नूर मोहम्मद, राजू पिपरदे, शिवम कुशवाह, सरला माथनकर सहित समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Views Today: 42

Total Views: 42

Leave a Reply

error: Content is protected !!