अनोखा तीर, हरदा। हरदा आदर्श महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा संवेदनशीलता विकसित करना रहा। कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी तपिश सोलंकी ने एचआईवी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए संक्रमण के तरीके, बचाव के उपाय और जागरूकता की अनिवार्यता को सरल शब्दों में समझाया। इसके बाद रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रभुदयाल उमरिया ने एड्स से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों और डर को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक गणेश विश्वकर्मा ने सभी विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रांगण में मानव श्रृंखला बनाकर एड्स जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी छाया लोगरे, सहायक प्राध्यापक पवन सातनकर और संदीप खरे उपस्थित रहे।

Views Today: 52
Total Views: 52

