अनोखा तीर, हंडिया। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा लोगों का शोषण किया जा रहा है। मुन्नाभाई जैसे कथित डॉक्टर भोले-भाले ग्रामीणों का इलाज करने के नाम पर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिले में बैठे जिम्मेदारों को इस स्थिति की जानकारी होने के बावजूद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ये कथित डॉक्टर खुलेआम अपनी दुकानें चला रहे हैं। वहीं शासन द्वारा बिना डिग्री संचालित क्लीनिक पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं, फिर भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। जानकारों के अनुसार, गांव-गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक और मेडिकल दुकानें खुल गई हैं। इनमें से कई के पास डिग्री या पंजीकरण भी नहीं है। बिना पर्ची के मेडिकल से हजारों रुपये की गोलियां, दवाइयां और इंजेक्शन प्राप्त किए जा रहे हैं। ग्रामीण अब सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी और क्या यही स्थिति लगातार जारी रहेगी, जबकि इनकी लापरवाही के चलते मरीजों की जान खतरे में पड़ रही है।
Views Today: 2
Total Views: 32

