यूरिया के लिए लाइन में घंटो खड़े रहे किसान
अनोखा तीर, हरदा। मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में सोमवार को यूरिया के लिये किसान घंटो तक लाइन में खड़े रहे। इसके लिये सुबह से ही किसान एकत्रित होने लगे थे। इस दौरान किसानों ने व्यवस्था पर कई सवाल भी खड़े किए। करताना से आए किसान नारायण सिंह चौहान ने बताया कि उनके पास 14 एकड़ जमीन है। जिसमें लगा गेहूं पहली सिंचाई पर आ चुका है। इसीलिये सुबह से यूरिया लेने हरदा आए हैं। लेकिन यहां लंबी कतार के कारण कई घंटो से खड़े हैं। उन्होंनें यह भी बताया कि करताना सोसायटी में यूरिया नही पहुंचा है। जिसके चलते यहां आना पड़ा। अगर सोसायटियों के जरिये यूरिया बांटा जाता तो इतनी भीड़ नही लगती। यहां दूर-दूर से किसान आए हैं। इधर, समाजसेवी एवं कृषक शांतिकुमार जैसानी ने भी व्यवस्था पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंनें कहा कि यूरिया के लिये यहां सुबह से पहुंचे किसानों के लिये कोई सुविधाएं नही है। जबकि किसानों के लिये पहले छांव की व्यवस्था की जाना चाहिए। क्योंकि सैकड़ों किसान धूप में खड़े हैं। जिन्हें छांव के अलावा पीने का पानी और बैठने के लिये कुर्सी की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि बुजुर्ग एवं महिला किसानों को सुविधा मिल सके। इन सबके अभाव में किसानों को असुविधा के बीच यूरिया के लिये घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। श्री जैसानी ने एक ओर तथ्यपरक बात रखी। उन्होंनें कहा कि सोसायटी में यूरिया नही पहुंचने के कारण दूर -दूर से किसान यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन्हें स्वयं के भाड़े पर यूरिया ले जाना पड़ेगा। जिसके चलते किसानों को यूरिया महंगा पड़ना लाजमी हैं। जबकि सोसायटियों ने यूरिया बांटे जाने पर उनका अतिरिक्त खर्च नही बढ़ता।
Views Today: 2
Total Views: 34

