गीता ज्ञान आज के समय में जीवन जीने की कला : नीरज प्रभु

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आज स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के समुदायिक नेतृत्वकर्ता छात्र-छात्राओं के साथ गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एस्कॉन संस्था से पधारे नीरज प्रभु, नित्यकिशोर दास, प्रद्युम्न ने संकीर्तन प्रस्तुत करते हुए गीता के 15वें अध्याय का प्रवचन दिया। प्रवचन में उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता आज के समय में जीवन जीने की कला है। जीवन में सब कुछ होने के बाद भी मन अक्सर चिंतित रहता है, ऐसे समय में गीता का ज्ञान हमारा मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश प्रत्येक ग्राम तक पहुँचना चाहिए और हर घर में गीता की पुस्तक अवश्य होनी चाहिए, ताकि नित्य अध्ययन से व्यक्ति मन को नियंत्रित कर सके और जीवन भर सुखी रह सके। उन्होंने यह भी बताया कि गीता ज्ञान के प्रभाव से बुद्धि इतनी निर्मल हो जाती है कि छोटी-छोटी बातों पर दुखी होना स्वभाविक रूप से समाप्त हो जाता है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संदीप गौहर, विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा, परामर्शदाता संजय ठाटे, जया साकल्ले, सुरेन्द्र चौहान, दीनबंधु गौर, राधेश्याम विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!