आईएएस संतोष वर्मा के बयान पर तीखा विरोध

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-ब्राह्मण संगठन एफआईआर की मांग पर अड़ा आरोपों पर भीम आर्मी ने दी सफाई  
अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश में आजाक्स (मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी एवं अधिकारी संघ) के प्रांतीय अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा दिए गए एक विवादित बयान को लेकर हरदा में ब्राह्मण संगठनों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। यह मामला ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर की गई एक टिप्पणी से संबंधित है, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। मंगलवार शाम को श्री परशुराम सेना और परशुराम सेना ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। परशुराम सेना ने संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा को ज्ञापन दिया, जबकि परशुराम सेना ने एडीएम पुरुषोत्तम कुमार को अपनी मांगें प्रस्तुत कीं। बयान सामने आने के बाद श्री परशुराम सेना के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने इसे ब्राह्मण समाज की बेटियों का अपमान बताया और तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। वहीं, प्रदेश सचिव राज शर्मा ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने संतोष वर्मा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया, तो ब्राह्मण समाज पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होगा। राज शर्मा ने आरोप लगाया कि संतोष वर्मा ने जानबूझकर और सोची-समझी साजिश के तहत ब्राह्मण समाज की बेटियों और महिलाओं को निशाना बनाते हुए अत्यंत आपत्तिजनक, घृणित और भद्दी टिप्पणी की है। उन्होंने इसे किसी भी सभ्य समाज के लिए पूरी तरह अस्वीकार्य और असहनीय बताया। दूसरी ओर, शाम को भीम आर्मी के कार्यालय में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इसमें राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष राहुल पवारे ने कहा कि कुछ व्यक्तियों द्वारा संतोष वर्मा के वक्तव्य को तोड़-मरोड़कर मीडिया में भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है। उन्होंने इस जानकारी को पूर्णत: गलत, भ्रामक और असत्य करार दिया और वास्तविक तथ्यों को साझा करने तथा गलतफहमियों को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Views Today: 2

Total Views: 134

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!