मुगलकालीन तेली की सराय :

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-इतिहास समेटे खण्डहरों का सौंदर्य, जीर्णोद्धार से बढ़ी उम्मीदें
अनोखा तीर, हंडिया। जिले की हण्डिया तहसील मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर दक्षिण स्थित ऐतिहासिक मुगलकालीन तेली की सराय अपने खण्डहरों में भी गौरवशाली अतीत की झलक प्रस्तुत करती है। पुरातत्व विशेषज्ञों के अनुसार इस सराय का निर्माण 16-17वीं शताब्दी में संभवत: एक तेली व्यापारी द्वारा व्यापारियों के ठहराव के उद्देश्य से कराया गया होगा, लेकिन इसकी वास्तुकला यह संकेत देती है कि मुगलकाल में इसका उपयोग सैन्य शिविर के रूप में भी होता रहा होगा। दक्षिण दिशा की पहाड़ी पर स्थित इस सराय में दो अलंकृत प्रवेश द्वार हैं। इसके भीतरी भाग में 101 आयताकार कक्ष हैं, जिनकी संरचना से अनुमान लगाया जाता है कि मुगल सैनिकों के घुड़सवार दल यहां ठहरते थे तथा उनके घोड़े बांधने की भी व्यवस्था रहती होगी। यह ऐतिहासिक सराय वर्तमान में मप्र पुरातत्व विभाग का संरक्षित स्मारक है।  हाल ही में मप्र पुरातत्व विभाग द्वारा इसका जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया गया है, जिससे पर्यटकों और शैलानियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जिला प्रशासन को भी समय-समय पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पर्यटन को और बढ़ावा देना चाहिए।
पहले भी हुए लाखों के विकास कार्य
हरदा जिला प्रशासन ने पूर्व में भी इस उपेक्षित सराय को फिर से संवारने का प्रयास किया था। अनुविभागीय अधिकारी और जिला पंचायत के सहयोग से हीरापुर ग्राम पंचायत को विभिन्न मदों में तकनीकी स्वीकृति दी गई थी। इसके अंतर्गत 12.62 लाख की राशि से वृक्षारोपण, ग्रेवल मार्ग, हैंडपम्प खनन, विद्युत लाइन, बच्चों के झूले, फिसल पट्टी, शौचालय निर्माण सहित कई कार्य कराए गए थे। प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था, जिसमें राजस्थान के कलाकारों की प्रस्तुति के साथ भुआणा उत्सव जैसे रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इन आयोजनों के कारण हरदा सहित आसपास के जिलों से भी पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई थी। लेकिन स्थानीय पंचायत और प्रशासन की लापरवाही के चलते विकसित हुई यह हरियाली समय के साथ पुन: उजाड़ होती चली गई। अब मप्र पुरातत्व विभाग द्वारा हण्डिया के ऐतिहासिक धरोहर स्थलों को संवारने का कार्य पुन: शुरू किया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों में नए सिरे से उम्मीद जगी है।

Views Today: 2

Total Views: 170

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!