अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर जागरूक करने के लिए, समूह की सीआरपी दीदी को तीन दिवसीय प्रशिक्षण सीटीसी बागरूल में प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में गर्भावस्था की देखभाल, नवजात शिशु की देखभाल, शौचालय का उपयोग, आंगनवाड़ी की सेवाएं तथा पीडीएस की सेवाएं के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक सीआरपी अपने कार्य क्षेत्र के 5 ग्रामों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जागरूकता प्रदान करेंगी, पोषण दिवस कार्यक्रम में हितग्राहियों को सहयोग प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक एवं जिला प्रबंधक राधेश्याम जाट उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 80

