कलेक्टर ने 13 जिला प्रमुख अधिकारियों को लिखा पत्र

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-एसआईआर ड्यूटी में तैनात मातहत कर्मचारियों को गंभीरता से कार्य करने के लिए करें पाबंद  
अनोखा तीर, हरदा। जिला निर्वाचन कार्यालय ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से नियुक्त बीएलओ, सुपरवाईजर्स एवं सहयोगियों को एसआईआर का कार्य गंभीरता पूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि उनके अधीनस्थ एसआईआर कार्य में ड्यूटीरत कर्मचारियों को पाबंद करें कि वे यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ गंभीरतापूर्वक सम्पन्न करें। कलेक्टर ने कहा है कि इस कार्य में यदि कोई अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बरतेगा तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिन जिला प्रमुख अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा पत्र संबोधित किया गया है, उनमें वनमण्डलाधिकारी वनमण्डल सामान्य एवं उत्पादन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप संचालक कृषि, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, उप संचालक उद्यानिकी विभाग, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना अधिकारी जिला शहरी अभिकरण, जिला प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं श्रम पदाधिकारी श्रम विभाग हरदा शामिल हैं।

Views Today: 2

Total Views: 104

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!