अनोखा तीर, हरदा। नवंबर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार और नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया ने बताया कि शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आश्रय स्थल, घंटाघर चौक, प्रताप टॉकीज चौराहा, बस स्टैंड परिसर और बायपास हनुमान मंदिर चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी पहुंचाई गई है। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण ट्रेन और बस से उतरने वाले यात्री ठंड से परेशान दिखाई दे रहे थे। बाहर से आने वाले यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया गया है।

Views Today: 18
Total Views: 178

