अनोखा तीर, हरदा। लाल बहादुर शास्त्री व्यवसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा के कॉमर्स एवं प्रबंध विभाग के 32 छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान बढ़ाने और औद्योगिक प्रक्रिया की समझ विकसित करने के उद्देश्य से मंगलवार को श्री गिरिराज वेयरहाउस प्राइवेट लिमिटेड हरदा का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को आयुष राठी और उनकी प्रबंधन टीम द्वारा उत्पादन प्रणाली, कच्चे माल का उपयोग, गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाएं, मशीनों का संचालन, तैयार उत्पादों के विपणन, सुरक्षा मानकों और तकनीकी पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विभाग प्रमुख डॉ. धीरज नेगी, जगदीश गौर और शानू शर्मा उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 134

