-बिना परमिशन चल रहे भट्टे, नर्मदा किनारे खेतों में बड़े गड्ढे
अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले की हंडिया तहसील के गोला, मैदा और सिंगोन गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर से शिकायत की कि उनके क्षेत्र में ईंट भट्टे संचालक अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में बिना अनुमति खुदाई हो रही है, जिसके कारण नर्मदा नदी के किनारे वाले खेतों में बड़े गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार इन ईंट भट्टों के पास न तो एनजीटी की अनुमति है और न ही ग्राम पंचायत से कोई परमिशन ली गई है। इसके बावजूद खेतों के किनारे और नर्मदा तट पर खुदाई जारी है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नर्मदा के जल का व्यावसायिक उपयोग भी बिना अनुमति किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण और खेती दोनों पर असर पड़ रहा है।
अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप
खुदाई के दौरान किसानों की सिंचाई पाइपलाइनें टूट रही हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह अवैध काम राजस्व विभाग के पटवारी और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। उनका कहना है कि पिछले 15 सालों में इतनी खुदाई हो चुकी है कि बारिश के समय समतल भूमि तालाब जैसी दिखने लगती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन नहीं रोका गया तो भविष्य में गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जब ईंट भट्टा संचालकों को वाहन धीरे चलाने को कहा जाता है, तो वे धमकी देने लगते हैं। शिकायत के बाद खनिज विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच करने का आश्वासन दिया है।

Views Today: 4
Total Views: 118

