भाऊ साहेब भुस्कुटे महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला संपन्न

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, टिमरनी। भाऊ साहेब भुस्कुटे शासकीय महाविद्यालय, टिमरनी में आयोजित छह दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का समापन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन, सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जे.के. जैन ने की। कार्यशाला का संयोजन डॉ. सुनीत काशिव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार सकारात्मक सोच, सहज व्यवहार और लक्ष्य के प्रति दृढ़ता से आता है। उन्होंने छह दिनों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यार्थियों ने संवाद-कौशल, मंच संचालन, विचार अभिव्यक्ति, समूह-कार्य और नेतृत्व क्षमता पर महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं श्याम मोहन शर्मा, अंकित द्विवेदी (जबलपुर), दीपक राय (इंदौर) और प्रभात कनोजे (जबलपुर) ने आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, प्रभावी संप्रेषण, सकारात्मक सोच, लक्ष्य निर्धारण, समय-प्रबंधन और जीवन-मूल्यों पर मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थियों ने इन सत्रों को अत्यंत प्रेरक बताते हुए अपने अनुभव भी साझा किए। समापन सत्र में मीनाक्षी यादव ने कहा कि व्यक्तित्व विकास का आधार आत्मविश्वास और आत्मसम्मान है। डॉ. सुनील बोरासी ने कहा कि व्यक्तित्व केवल बाहरी प्रस्तुति नहीं, बल्कि आत्ममंथन, अनुशासन और व्यवहारिक दक्षता का परिणाम है। जिला सेटमैप प्रभारी डॉ. अनिल गुप्ता ने विद्यार्थियों को आत्मविकास, रोजगारोन्मुख कौशल और आत्मसंवर्धन के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। प्राचार्य डॉ. जे.के. जैन ने कहा कि व्यक्तित्व विकास का अर्थ ज्ञान को व्यवहार में लाना है और ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाती हैं। कार्यक्रम में 60 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। समापन पर सभी सहभागियों को प्रशस्ति पत्र और किट वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक मालाकार ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. अभिषेक नागपुरे ने किया। कार्यक्रम में मुग्धा गादरे, डॉ. संजीत सोनी सहित महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 124

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!