-श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी
अनोखा तीर, हंडिया। जिले की हंडिया धार्मिक नगरी में जहां एक ओर प्रशासन द्वारा रिद्धेशवर नर्मदा घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यवस्थाओं की अनदेखी से आने वाले भक्तों, विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि रिद्धेश्वर मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक शौचालय में अक्सर ताला लगा रहता है। ग्राम पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान न देने के कारण महिलाओं को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि धार्मिक स्थल होने के कारण यहां बारहों महीने लोगों की आवाजाही बनी रहती है, ऐसे में शौचालय बंद रहने से स्थिति और गंभीर हो जाती है। यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में नर्मदा भक्त पैदल और यात्री बसों से नर्मदा परिक्रमा आरम्भ करते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी के बावजूद प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं पर ध्यान न देने से लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

Views Today: 4
Total Views: 146

