परिषद द्वारा प्रदेश के समस्त विकासखण्डों में जल संरक्षण की प्रभावी पहल
म.प्र. जन-अभियान परिषद द्वारा प्रदेश में जल संरक्षण और जल संवर्द्धन को लेकर 15 नवम्बर से 30 दिसम्बर, 2025 तक जल संचय अभियान (बोधी बंधान) चलाया जायेगा। इस अभियान में परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं, मेंटर्स, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि सामूहिक रूप से सहभागिता करेंगे।
अभियान अंतर्गत गाँव-गाँव में मौजूद जल-स्रोतों का जीर्णोद्धार, साफ-सफाई और गहरीकरण किया जायेगा। परिषद के अमले के मार्गदर्शन संचालित इस अभियान में म.प्र. जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने स्थानीय स्तर पर लोगों से अपील की है कि वह इस अभियान में बढ़-चढ़कर सम्मिलित हों और अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि जल हमारी जरूरत का प्रमुख अंग है और इसका संचय कर ही हम भविष्य की आवश्यकता को सहेज सकते हैं।
अभियान पूर्णत: सामूहिक सहयोग पर केन्द्रित है, जिसमें लोगों का सहयोग ही इसे सफल बना सकता है। इससे पहले भी परिषद ने प्रदेश में जल संरक्षण को लेकर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये हैं। बोरी बंधान, चैक डेम, नदियों/तालाबों की साफ-सफाई जैसे कार्य किये गये हैं। सामूहिक सहभागिता से हुए इस कार्यों में हजारों लोगों की सहभागिता रही है।
Views Today: 2
Total Views: 210

