स्व. श्री कैलाश सारंग की पुण्यतिथि एवं स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की जयंती पर मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने वृद्धजनों के पैर पखार कर किया सम्मान
15 नवंबर को होगा विराट कवि सम्मेलन

पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि तथा उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की जयंती “मातृ-पितृ भक्ति दिवस” के रूप में मनाई गई। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के आहवान पर विधानसभा के सभी 17 वार्डों में विभिन्न सेवा एवं वृद्धजनों के सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुए। मंत्री श्री सारंग ने भोपाल में विभिन्न स्थानों पर वृद्धजनों के चरण पखारे, आरती उतारी तथा उन्हें शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मातृ-पितृ भक्ति दिवस का उद्देश्य

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग तथा स्व. श्रीमती प्रसून सारंग के जीवन मूल्य समाजसेवा और संस्कार पर आधारित रहे हैं। उन्हीं की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष “मातृ-पितृ भक्ति दिवस” मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज में माता-पिता एवं वृद्धजनों के प्रति आदर, कृतज्ञता और सेवा की भावना को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में माता-पिता की सेवा सर्वोच्च कर्तव्य मानी गई है, तथा समाज को इस मूल भावना के प्रति पुनः जागरूक करना समय की आवश्यकता है।

युवाओं ने की सहभागिता

मंत्री श्री सारंग के आहवान पर नरेला विधानसभा एवं अन्य क्षेत्रों के युवाओं ने अपने माता-पिता के चरण पखारकर “मातृ-पितृ भक्ति दिवस” में सहभागिता निभाई। सोशल मीडिया पर भी नागरिकों ने सारंग-मातृ पितृ-भक्ति-दिवस के माध्यम से माता-पिता के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए फोटो एवं संदेश साझा किए।

प्रदेश एवं अन्य राज्यों में हुए सेवा कार्यक्रम

मातृ-पितृ भक्ति दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देश के विभिन्न नगरों में सामाजिक संगठनों एवं कायस्थ समाज द्वारा वृद्धजनों के सम्मान, भोजन पैकेट, फल, पुस्तक एवं कंबल वितरण जैसे सेवा कार्य आयोजित किए गए।

15 नवंबर को होगा विराट कवि सम्मेलन

पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. श्री कैलाश सारंग व उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्यस्मृति में मातृछाया दशहरा उत्सव सांस्कृतिक आयोजन समिति द्वारा 15 नवम्बर 2025, शनिवार को अशोका गार्डन चौराहा, भोपाल पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन का शुभारंभ मंत्री श्री सारंग के मुख्य आतिथ्य में शाम 7 बजे होगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रसिद्ध कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से काव्यांजलि अर्पित करेंगे।

Views Today: 4

Total Views: 152

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!