अनोखा तीर, हरदा। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष अरविंद रघुवंशी और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्रशेखर राठौर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे के मार्गदर्शन में न्याय उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सहायता, टोल फ्री नंबर 15100, शिक्षा एवं शासन से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को प्रदान की गई। न्याय उत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों को न्याय प्रणाली के बारे में जागरूक करना तथा उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी देना है। पैरालीगल वालंटियर रेखा विश्नोई ने बताया कि न्याय सबके लिए के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक भी न्यायिक सेवा का लाभ पहुंच सके। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पंपलेट वितरित कर लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता और टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क करने की जानकारी दी।
Views Today: 4
Total Views: 166

