अनोखा तीर, हरदा। प्रयास सामाजिक संस्था हरदा द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला कुकरावद में बाल अधिकार पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत अधिकारों की जानकारी दी गई तथा गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से बताया गया। संस्था के सीईओ नीरज रामनारायण गुर्जर ने कहा कि बाल अधिकार पाठशाला के माध्यम से संस्था बच्चों में बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके विभिन्न अधिकारों की समझ विकसित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बच्चों को योग, ध्यान और नियमित अध्ययन के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधान पाठक मुकेश तारे सहित अन्य शिक्षकगण एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 144

