अनोखा तीर, हरदा। बिजली कंपनी ने बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। समाधान योजना के तहत सरचार्ज में छूट मिलने के बावजूद, 72 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। इन पर लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया था। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक वी.के. बागड़े ने बताया कि गुरुवार को शहर में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं ने समाधान योजना का लाभ नहीं उठाया और अपने बकाया बिल जमा नहीं किए, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। समाधान योजना राज्य सरकार द्वारा उन उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है जो बिजली बिल की राशि जमा नहीं कर पा रहे हैं। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने पर सरचार्ज में छूट मिल रही है। बागड़े ने चेतावनी दी कि यदि बकायादार निर्धारित समय-सीमा में बिल जमा नहीं करते हैं, तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान कर रहे हैं। वे गांव-गांव और उपभोक्ताओं के घर या खेतों तक पहुंचकर उन्हें योजना की जानकारी दे रहे हैं, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें और उन पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हो सके। योजना का पहला चरण 3 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा। इस योजना में उपभोक्ताओं को सरचार्ज पर शत-प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।
Views Today: 6
Total Views: 148

