-जिले के 4838 किसानों को 10.64 करोड़ की राशि अंतरित
अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को देवास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 1.33 लाख किसानों को 233 करोड़ रुपए की भावांतर राशि का अंतरण किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, कृषि स्थाई समिति के सभापति ललित पटेल, उप संचालक कृषि जे.एल. कास्दे, जिला विपणन अधिकारी योगेश मालवीय, मंडी सचिव हरनारायण भिलाला सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज का दिन हमारे सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए बहुत खास है क्योंकि आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भावातंर योजना के तहत पहली किश्त का अंतरण किया है। आगे भी सप्ताह के हिसाब से भावांतर योजना की किश्त जारी करते रहेंगे। उन्होने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य और सम्मान देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को गेहूं और धान का बोनस दिया है। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भावांतर भुगतान योजना वर्ष 2025 लागू की गई है, जिसमें भारत सरकार द्वारा सोयाबीन का घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी तथा राज्य के मंडी के मॉडल भाव मूल्य के अंतर की राशि कृषकों को देने का प्रावधान किया गया है। उप संचालक जे.एल. कास्दे ने बताया कि कार्यक्रम में भावान्तर योजना के तहत जिले के 4838 पंजीकृत किसानों को भावान्तर अवधि 24 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक कुल 106407543 रूपये अंतरित किए गए है। इनमें कृषि उपज मण्डी हरदा के 1563, खिरकिया के 1782, टिमरनी के 893 तथा सिराली के 600 किसान सम्मिलित हैं।

Views Today: 2
Total Views: 138

