अनोखा तीर, हरदा/खिरकिया। थाना छीपाबड़ पुलिस ने लगातार हो रही तार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा तथा एसडीओपी खिरकिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा की गई।
घटना का विवरण
थाना छीपाबड़ में 18 सितंबर 25 को सूचना प्राप्त हुई थी कि 12 सितंबर की रात 33/11 केवी सब स्टेशन टेमलावाड़ी से निकलने वाले 11 केवी डेडगांव पंप फीडर के टेमलावाड़ी रोड पर सोनू गंगराड़े के खेत के पास अज्ञात चोरों ने 8 पीसीसी पोल तोड़कर लगभग 2 किलोमीटर लंबा एसीएसआर कंडक्टर तार और एलटी लाइन के 6 पोल से करीब 1.5 किलोमीटर तार चोरी कर लिया है। इस पर थाना छीपाबड़ में अपराध क्र.412/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसके बाद 4 नवंबर को सूचना मिली कि 30 अक्टूबर की रात छीपाबड़ पहट टेपिंग फीडर की लगभग 6 स्पैन करीब 2 किलोमीटर एसीएसआर कंडक्टर तार फिर से चोरी हो गए हैं। इस पर अपराध 477/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत एक और प्रकरण दर्ज किया गया। उसी दिन, 4 नवंबर को ही तीसरी घटना की जानकारी मिली कि 3 नवंबर की रात 33/11 केवी सब स्टेशन चारूवा से निकलने वाले 11 केवी मोरगड़ी पंप फीडर के जटपुरा रोड पर, श्रीमती पुष्पा बाई के खेत के पास से 9 पीसीसी पोलों पर लगे लगभग 2.2 किलोमीटर 11 केवी एसीएसआर कंडक्टर तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। इन लगातार वारदातों के बाद पुलिस टीम ने इलाके में सक्रिय संदिग्धों पर नजर रखते हुए जांच तेज की और तार चोरी के मामलों में शामिल आरोपियों की पहचान कर प्रकरण का खुलासा किया।

Views Today: 2
Total Views: 70

