51 कुंडीय यज्ञ के संकल्प का शुभारंभ

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-गायत्री शक्तिपीठ हरदा में पंच कुंडीय यज्ञ से हुई शुरुआत
अनोखा तीर, हरदा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सानिध्य तथा परम पूज्य गुरुदेव राम शर्मा आचार्य और माताजी भगवती देवी शर्मा ‘गायत्री माताÓ की अनुकंपा से माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखंड दीप के जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 51 कुंडीय यज्ञ के संकल्प का आगाज गायत्री शक्तिपीठ हरदा के परिजनों द्वारा पंच कुंडीय यज्ञ से किया गया। यह पंच कुंडीय यज्ञ हरदा की श्रीधाम कॉलोनी स्थित अमृतलाल मानिक के निवास पर संपन्न हुआ। यज्ञ, दीक्षा एवं जन्मदिन संस्कार जैसे विविध कर्मकांड गायत्री शक्तिपीठ हरदा की परिजन साधना गौर और कुसुम गौर द्वारा संपन्न कराए गए। गायत्री परिजन संतोष मालवीय ने गुरुदेव के 18 सत्संकल्पों का वाचन करते हुए उपस्थित जनों को सदाचारी, सुसंस्कृत एवं आदर्श पीढ़ी निर्माण हेतु संकल्प दिलाया। इस अवसर पर कॉलोनी के सैकड़ों परिजन उपस्थित रहे, जिन्होंने आगामी 51 कुंडीय यज्ञ में सहभागिता का संकल्प लिया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि इस महायज्ञ के दौरान जीवन जीने की कला, संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण, युग परिवर्तन की बेला में विचार क्रांति अभियान, गायत्री पुस्तकालय का प्रसार, संयुक्त परिवार की परंपरा एवं सनातन संस्कृति के संरक्षण  जैसे विषयों पर प्रबुद्ध विद्वानों और विदुषी बहनों द्वारा ज्ञानयज्ञ, प्रबोधन एवं विचार मंथन किया जाएगा।  आगामी 16 दिसंबर को 51 कुंडीय यज्ञ का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ हरदा द्वारा किया जाएगा। इसमें सभी मातृशक्ति बहनों और देवस्वरूप भाइयों की गरिमामयी उपस्थिति का आह्वान किया गया है। उपस्थित होकर विश्व शांति के लिए आहुतियां देने एवं भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प दोहराने का आग्रह किया गया। इस संस्कृति ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने में गायत्री शक्तिपीठ हरदा के प्रबंधक सियाराम गौर, प्रभु दयाल गौर, रेखा चौरे, आरती गौर, चंद्रशेखर टिकरिया, दिलीप गौर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Views Today: 2

Total Views: 192

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!