अनोखा तीर, टिमरनी। जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत आज भाऊसाहेब भुस्कुटे शासकीय महाविद्यालय में परिचर्चा, वाद-विवाद, एकांकी, मूक अभिनय एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सिकरवार ने की। कार्यक्रम में जिला संगठन से मीनाक्षी यादव तथा प्रतिवाद समिति की ओर से डॉ. संजय पटवा एवं डॉ. राकेश परस्ते उपस्थित रहे। परिचर्चा प्रतियोगिता में हरदा डिग्री कॉलेज की छात्रा चर्चिता खेतान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष से अनमोल राजपूत आदर्श महाविद्यालय, हरदा और विपक्ष से इशिका ठाकुर हरदा डिग्री कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मूक अभिनय प्रतियोगिता में हरदा डिग्री कॉलेज ने प्रथम तथा एलबीएस महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकांकी विधा में भाऊसाहेब भुस्कुटे शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में हरदा डिग्री कॉलेज प्रथम तथा पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस हरदा द्वितीय स्थान पर रहा। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में डॉ. सुनील जोशी, मनीष सोनकिया एवं सुचिता दुबे ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुजीत काशिव ने किया तथा आभार डॉ. सुनील बौरासी ने व्यक्त किया।

Views Today: 4
Total Views: 190

