अनोखा तीर, हरदा। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिले में 18 वर्ष तक के दिव्यांगजनों के चिन्हांकन के लिए 16 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में चिन्हांकन के बाद दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, यूडीआईडी कार्ड प्रदाय किए जाएंगे। ये शिविर प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जा रहे है। उप संचालक सामाजिक न्याय कमलेश सिंह ने 10 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली में शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होने दिव्यांगजनों से अपील की है कि शिविर स्थल पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर दिव्यांग प्रमाण-पत्र के लिए चिन्हांकन करावें ताकि शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके।
Views Today: 2
Total Views: 134

