अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी राजा रंगारे के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, कठपुतली नाट्य के द्वारा किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रंगारे ने बताया कि शुक्रवार को बस स्टेण्ड हरदा में जेण्डर आधारित हिंसा को समाप्त करने तथा बालक बालिका समानता के लिये नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत नाटक का आयोजन कर बाल विवाह के दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी गई तथा अपने आसपास होने वाले बाल विवाह के आयोजनों का विरोध करने के लिए प्रेरित किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 160

