लौह पुरुष की जयंती पर हरदा व टिमरनी में आयोजित होगी पदयात्रा

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 10 नवम्बर को हरदा व टिमरनी में पदयात्रा आयोजित की जाएगी। नगरीय क्षेत्र टिमरनी में पदयात्रा प्रात: 8 बजे से नया बस स्टेण्ड से प्रारम्भ होकर शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में सम्पन्न होगी। जबकि नगरीय क्षेत्र हरदा में पदयात्रा दोपहर 3 बजे से अजनाल घाट से प्रारम्भ होकर नेहरू स्टेडियम हरदा में सम्पन्न होगी।  जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अजंली जोसेफ ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे है। उन्होने पदयात्रा के दौरान में मार्ग में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा एवं रूट पर एम्बुलेंस की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दायित्व सौंपे है। यात्रा के दौरान राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम के पूर्व, दौरान एवं पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा पदयात्रा के 3 चिन्हित मुख्य हाल्टिंग स्थान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिये जिला सूचना अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व एन.एस.एस. समन्वयक को दायित्व सौंपा गया है।

Views Today: 2

Total Views: 114

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!