अनोखा तीर, हरदा। सचिव कृषि उपज मण्डी हरनारायण भिलाला ने शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में संचालित केन्टीन का औचक निरीक्षण कर वहां की भोजन व्यवस्था देखीं। निरीक्षण के दौरान उन्होने केन्टीन में भोजन की गुणवत्ता देखी तथा उपस्थित किसानों से भोजन के संबंध में जानकारी भी ली। श्री भिलाला ने बताया कि निरीक्षण के समय भोजन की गुणवत्ता उत्तम एवं संतोषजनक पाई गई।
Views Today: 2
Total Views: 114

