अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्ट्रेट में संचालित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने भी वंदे मातरम् का गायन किया। इस अवसर पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में देखा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजलि जोसफ की उपस्थित में वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगाँठ समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया गया। इस अवसर पर भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना गया एवं स्वदेशी उत्पादों के उपयोग हेतु शपथ ली गई। इसके बाद दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन को सुना गया।
Views Today: 2
Total Views: 58

