इंदिरा सागर डेम के बैकवॉटर क्षेत्र में अवैध मछली कारोबार जारी

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-मछली पकड़ने वाले ही ठेकेदार को लगा रहे चूना
अनोखा तीर, हंडिया। इंदिरा सागर डेम के नर्मदा बैकवॉटर क्षेत्र में प्रतिदिन क्विंटलों के हिसाब से मछलियों का अवैध व्यापार जारी है, जिससे ठेकेदार और शासन को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। जानकारी के अनुसार, इंदिरा सागर डेम क्षेत्र में मछली ठेकेदार द्वारा मछली पकड़ने के लिए मछुआ (ढीमर) समुदाय के लोगों को समितियों के माध्यम से जोड़ा गया है। इन समितियों को मछलियों को निर्धारित दरों पर बेचने की अनुमति दी गई है, ताकि सदस्य अपने जीवन-यापन का साधन चला सकें। लेकिन नियमों के विपरीत कुछ व्यापारी खुलेआम मछली व्यापार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। नर्मदा के बैकवॉटर क्षेत्र में प्रतिदिन मोटरसाइकिलों से क्विंटलों में मछलियां खरीदी-बेची जा रही हैं। इस अवैध कारोबार से ठेकेदार द्वारा गठित समितियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। स्थानीय जानकारों का कहना है कि नर्मदा के कछार और इंदिरा सागर डेम के बैकवॉटर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध मछली व्यापार फल-फूल रहा है। बताया गया है कि कुछ समिति सदस्य ठेकेदार को गुमराह कर मछलियां बाहर के व्यापारियों को मनमानी कीमतों पर बेच रहे हैं, जिससे ठेकेदार को नुकसान और अवैध कारोबारियों को फायदा हो रहा है। इस तरह मछलियों के अवैध व्यापार ने न केवल प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती दी है, बल्कि वैध समितियों के अधिकारों और आजीविका पर भी खतरा पैदा कर दिया है।

Views Today: 4

Total Views: 168

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!