मंडी में भावांतर से कम दाम पर हो रही खरीदी

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-5 व्यापारियों को नोटिस जारी, किसानों ने की थी शिकायत
अनोखा तीर, हरदा। हरदा कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना के तहत सोयाबीन के औसत मूल्य से कम दाम पर बोली लगाने वाले पांच व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई किसानों और किसान संगठनों की शिकायत के बाद की गई है। इन व्यापारियों पर 24 से 30 नवंबर के बीच प्रदेश के औसत मूल्य से कम बोली लगाकर सोयाबीन खरीदने का आरोप है। किसानों द्वारा की गई शिकायतों के बाद मंडी बोर्ड ने इस मामले में जांच शुरू की थी। मंडी बोर्ड की अधिकारी सविता झानिया ने हरदा जिले की मंडियों का दौरा किया और नीलामी प्रक्रिया के दौरान किसानों व व्यापारियों से चर्चा की। उनके निर्देशों के बाद, मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने संबंधित व्यापारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि अब तक भावांतर योजना के अंतर्गत करीब पांच हजार से अधिक किसानों से उपज की खरीदी की जा चुकी है।

Views Today: 2

Total Views: 120

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!