जिपं परिसर में खुले बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-होमगार्ड व एसडीईआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
-मॉक ड्रिल का हिस्सा थी घटना
अनोखा तीर, हरदा। जिला पंचायत परिसर में शुक्रवार को हुए घटनाक्रम से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई, जब सूचना मिली कि परिसर में खुले पड़े बोरवेल में एक चार वर्षीय बच्चा गिर गया है। सूचना मिलते ही होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। प्लाटून कमांडर जे.एल. कोठरी ने बताया कि यह घटना दरअसल एक मॉक ड्रिल (आपातकालीन अभ्यास) थी, जिसका उद्देश्य ऐसी परिस्थितियों में त्वरित बचाव कार्य की तैयारी को परखना था। उन्होंने बताया कि अभ्यास के दौरान बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया और डॉक्टरों की टीम ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से यह प्रदर्शित किया गया कि आपात स्थिति में होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीमें किस प्रकार तत्परता से बचाव कार्य कर बड़ी घटना को टाल सकती हैं।

Views Today: 4

Total Views: 148

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!